उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर 77 गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 नवम्बर 2019, 11:47 AM (IST)

लखनऊ। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए किए आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में पूरे उत्तर प्रदेश में 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से रविवार शाम तक सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने और पटाखे फोड़कर जश्न मनाने के आरोप में उत्तर प्रदेश में ही करीब 77 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि देश के किसी भी हिस्से से किसी गलत घटना की जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यूपी पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि दो दिन में 8275 सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनमें 4563 पोस्ट पर रविवार को ही कार्रवाई की गई।

उत्तर प्रदेश में रविवार शाम तक करीब 34 मुकदमे दर्ज किए गए थे और 77 लोगों को पूरे राज्य में हिरासत में लिया जा चुका था। पुलिस विभाग की सोशल मीडिया निगरानी शाखा ने रविवार को 22 मुकदमे दर्ज किए और 40 लोगों को हिरासत में लिया।