वित्त वर्ष 2019-20 : सरकार को विनिवेश से मिले 12995 करोड़ रुपए, लक्ष्य 1.05 लाख करोड़ रुपए

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 10 नवम्बर 2019, 7:58 PM (IST)

नई दिल्ली। सरकार को चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से अब तक 12995.46 लाख करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं, जिसमें आईआरसीटीसी के आईपीओ से प्राप्त 637.97 करोड़ रुपए भी शामिल हैं। जबकि सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 में विनिवेश से 1.05 लाख करोड़ रुपए हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

विनिवेश से प्राप्त रकम की यह जानकारी निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग से मिली। आईआरसीटीसी के आईपीओ से प्राप्त धन से पहले सरकार को विनिवेश से 12357.49 करोड़ रुपए की रकम प्राप्त हुई। इस साल पहली बार सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों में आईआरसीटीसी का प्रदर्शन काफी आकर्षक रहा है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार को आईआरसीटीसी के शेयर का भाव 874 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ और इसकी बाजार पूंजी अब 14000 करोड़ रुपए हो गई है, जबकि पब्लिक ऑफरिंग से इसने 5120 करोड़ रुपए की उम्मीद की थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सरकार रेलवे की सहायक कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन की 25 फीसदी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए विनिवेश करने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने बताया कि अगले साल जनवरी के मध्य में इसका आईपीओ बाजार में आएगा। बाजार विश्लेषकों की मानें तो बीपीसीएल में सरकार की 53.29 फीसदी की बिकवाली से 57000 करोड़ रुपए जुटाए जा सकते हैं, जोकि सरकार के विनिवेश से प्राप्त राजस्व के लक्ष्य का 53.5 फीसदी होगा।