भाजयुमो का सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन 13 नवम्बर को, आखिर क्यों, यहां पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 10 नवम्बर 2019, 3:50 PM (IST)

जयपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी ने बताया कि भाजपा की सरकार ने जनता की मांग पर स्टेट हाईवे पर लगने वाले टोल को माफ किया था, लेकिन जनविरोधी कांग्रेस सरकार ने दोबारा टोल प्रारम्भ कर राज्य की जनता पर वित्तीय भार डाल दिया।

सैनी ने बताया कि 13 नवम्बर को सुबह 11.00 बजे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा दोबारा निजी वाहनों पर टोल लागू करने के विरोध में भाजयुमो द्वारा धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा।

सैनी ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बने 11 महीने हो चुके है। कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनावों में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 3500/- रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, जो कि अभी तक भी पूरा नहीं किया गया।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे