राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री मोदी, प्रियंका गांधी ने दी लोगों को मिलाद-उन-नबी की बधाई

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 10 नवम्बर 2019, 11:50 AM (IST)

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन मिलाद-उन-नबी के अवसर पर लोगों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर पर लिखा, "पैगंबर मुहम्मद (स.) के जन्मदिन, मिलाद-उन-नब़ी के मुबारक मौके पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से अपने मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं देता हूं। आइए, हम सब उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आपसी भाईचारे और रहमदिली के साथ सभी की खुशहाली के लिए कार्य करें।" प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि मिलाद-उन-नबी की बधाई। पैगंबर मुहम्मद के विचारों से प्रेरित होकर, यह दिन समाज में सद्भाव और करुणा की भावना का प्रसार करे। चारों ओर शांति हो।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ईद मिलाद उन-नबी की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा कि आप सभी को ईद मिलाद उन-नबी की ढेर सारी मुबारकबाद, खास तौर से जम्मू और कश्मीर के हमारे भाइयों और बहनों को जो चार महीनों से मुश्किलों और दुश्वारियों का सामना कर रहें हैं।