जयपुर में नेट से रोक हटाई, सुबह आठ बजे से शुरू

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 10 नवम्बर 2019, 10:16 AM (IST)

जयपुर। छोटी काशी से मशहुर गुलाबी नगरी में अयाेध्या के फैसले के बाद आज नेट शुरू कर दिया है। संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने सोमवार सुबह 8 बजे से इंटरनेट से रोक हटा दी है। आपको बताते जाए कि इससे पहले कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद इंटरनेट से रोक हटाई गई है। शनिवार से एहतियात तौर पर इंटरनेट को बंद कर दिया गया था ताकि लोग सोशल मीडिया पर वाट्सएप मैसेज, मेल के माध्यम से अफवाएं नहीं फैला सकें। सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी से हर चार घंटे में रिपोर्ट ली जा रही थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अयोध्या में राममंदिर बनाने के फैसले के बाद शास्त्रीनगर में एक युवक द्वारा भड़काऊ पोस्ट डालने का मामला सामने आया। पुलिस सक्रिय हुई और तुरंत उस युवक को पकड़ लिया गया। हंस वाटिका आरपीए रोड निवासी केशव अरोड़ा (35) को वाट्सएप पर भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में पकड़ा गया है। केशव से पूछताछ की जा रही है। वह प्राइवेट जॉब करता है। इसके अलावा प्रदेश में तीन लोगाें के खिलाफ और मुकदमा दर्ज हुआ है। सेंट्रल आईबी की टीम भी जयपुर पहुंची और उससे पूछताछ की। इसी तरह झालावाड़ जिले के अकलेरा से एक युवक को भड़काऊ पोस्ट डालने पर गिरफ्तार कर लिया गया है।