अयोध्या के निर्णय का JNU के कुछ छात्रों ने किया विरोध, ABVP ने जलाए दीपक

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 10 नवम्बर 2019, 08:36 AM (IST)

नई दिल्ली। जेएनयू के कुछ छात्रों काे सुप्रीम कोर्ट का शनिवार को अयोध्या पर आया फैसला रास नहीं आया। इसके विरोध में जेएनयू विश्वविद्यालय के छात्रों ने अदालत के इस निर्णय पर यूनिवर्सिटी परिसर में विरोध प्रदर्शन किया है। इन छात्रों के विरोध में एबीवीपी के छात्रों ने भी विरोध प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी परिसर में दीप जलाए। साथ ही, 'मंदिर वहीं बनाएंगे' के नारे लगाए।


मिली जानकारी के अनुसार, जेएनयू के कुछ छात्राें को अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय पसंद नहीं आया। देश की सर्वोच्च अदालत में 9 नवंबर की सुबह चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 जजो की बेंच ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान राम के लिए एक भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हुए, सर्वसम्मति से अपना फैसला दिया। इस फैसले के बाद जेएनयू विश्वविद्यालय के छात्रों ने अदालत के इस निर्णय पर यूनिवर्सिटी परिसर में विरोध प्रदर्शन किया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसकी जानकारी एबीवीपी के छात्रों को मिली तो उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में दीपक जलाए और 'मंदिर वहीं बनाएंगे' के नारे लगाए। यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थित साबरमती ढाबे के पास हुए इस विरोध प्रदर्शन को जेएनयू के छात्र शरजील इमाम ने लीड किया। इस मौके पर शरजील ने बताया कि हमने इस जजमेंट पर चर्चा के लिए एक बैठक आयोजित की है।