कांग्रेस ने अयोध्या फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा पर कसा तंज

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 09 नवम्बर 2019, 1:44 PM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अयोध्या फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज आस्था और विश्वास का सम्मान किया है। अयोध्या भूमि विवाद पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है, हम राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में हैं। इस फैसले ने न केवल मंदिर के निर्माण के लिए दरवाजे खोले, बल्कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने वाली बीजेपी और अन्य लोगों के लिए दरवाजे भी बंद कर दिए।

सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या निर्णय का सम्मान करते हुए सोनिया गांधी के नेतृत्व में आज कांग्रेस वर्किंग समिति ने अपनी बैठक में श्री राम मंदिर निर्माण और अयोध्या के निर्णय को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया है। सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या में 2.77 एकड़ विवादित भूमि हिंदुओं को दे दी और सरकार से सुन्नी वक्फ बोर्ड को एक वैकल्पिक जमीन देने को कहा।
सर्वसम्मत के फैसले में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने केंद्र को तीन महीने के अंदर एक ट्रस्ट बनाने का निर्देश दिया है, जो अयोध्या में विवादित स्थल पर मंदिर का निर्माण करेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे