विलियम्सन को इंग्लैंड टेस्ट तक फिट होने की उम्मीद

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 09 नवम्बर 2019, 12:35 PM (IST)

नेपियर। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियम्सन को 21 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज तक फिट हो जाने की उम्मीद है। विलियम्सन अभी कूल्हे की चोट से उबर रहे हैं। विलियम्सन चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

विलियम्सन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, "वास्तव में, कूल्हे में चोट है। यह ठीक हो रहा है जोकि अच्छा है।"

उन्होंने कहा, "कूल्हे की चोट से उबरने के लिए पिछले कुछ महीनों में बहुत कुछ किया। मैंने हाल में नॉर्दन डिस्ट्रिक के लिए कैंटरबरी के खिलाफ हुए चार दिवसीय मैच में भी हिस्सा लिया है। इस सीरीज में और पहले टेस्ट में अभी थोड़ा गैप है, इसलिए मैं ट्रेनिंग कर रहा हूं।"

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम इस समय पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है।

इसके बाद दोनों टीमें 21 से 25 नवंबर तक बे ओपल में पहला टेस्ट मैच खेलेगी। दूसरा टेस्ट 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक सेडन पार्क में खेला जाएगा। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे