सुप्रीम कोर्ट ने कहा,राम मंदिर निर्माण के लिए 3 माह में ट्रस्ट बनाए सरकार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 09 नवम्बर 2019, 11:40 AM (IST)

अयोध्या/नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को आयोध्या जमीन विवाद मामले में राम जन्मभूमि न्यास को विवादीत जमीन देते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ट्रस्ट बनाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तीन महीने में सरकार योजना बनाए। अदालत ने मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ वैकल्पिक जगह देने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों की पीठ के अध्यक्ष प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई ने कहा कि मामले का फैसला पीठ के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया है। सीजेआई ने कहा कि फैसला पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। लोगों के विश्वास को बनाए रखने के लिए संतुलन बनाए रखने की जरूरत है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे