Kartarpur Corridor :ईमानदारी से किए गए विकास से खुलते हैं तरक्की के रास्ते:PM मोदी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 09 नवम्बर 2019, 09:34 AM (IST)

अमृतसर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं आप सभी को, देश और दुनिया में बसे सभी सिख भाई-बहनों को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं। मेरा सौभाग्य है कि मैं आज देश को करतारपुर साहब कॉरिडोर समर्पित कर रहा हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश-उत्सव से पहले, इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना हम सभी के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। गुरु नानक देव सिर्फ सिख पंथ की, भारत की ही धरोहर नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणा पुंज हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुरुनानक देव ने सीख दी है कि सच्चाई और ईमानदारी से किए गए विकास से हमेशा तरक्की और समृद्धि के रास्ते खुलते हैं। गुरुनानक देव ने सीख दी है कि धन तो आता जाता रहेगा लेकिन सच्चे मूल्य हमेशा रहते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुल्तानपुर लोधी पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने बेर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद हैं।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी डेरा बाबा नानक गुरदासपुर में करतारपुर कॉरिडोर के लिए इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का उद्घाटन करने जा रहे हैं।


आपको बताते जाए कि यह सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 12 नवंबर को होने वाले 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर होने जा रहा है। यह अवसर 72 वर्षों के बाद आया है जब श्रद्धालु भारत से पाकिस्तान जाकर आसानी से करतारपुर साहिब में मत्था टेक सकेंगे।