PAK का एक और यू-टर्न, करतारपुर उद्घाटन पर लेगा 20 डॉलर शुल्क

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 नवम्बर 2019, 7:31 PM (IST)

चंडीगढ/नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक और यू-टर्न लेते हुए शनिवार को होने वाले करतारपुर गलियारे के उद्घाटन के दिन प्रत्येक भारतीय तीर्थयात्री से 20 डॉलर शुल्क लेने का फैसला किया है। जबकि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक नवंबर को ही इस शुल्क को उद्घाटन के दिन माफ करने की घोषणा की थी। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत को इस फैसले के बारे में बता दिया है।

करतारपुर गलियारे के संबंध में पाकिस्तान कई बार अपनी कही हुई बात से पलटी मार चुका है। इस दिशा में अब उसने शनिवार को होने वाले उद्घाटन के दिन गलियारे का उपयोग करने वाले 550 तीर्थयात्रियों में से प्रत्येक से 20 डॉलर शुल्क लेने का निर्णय कर लिया है।

इमरान खान ने एक नवंबर को कहा था कि भारत से करतारपुर आने वाले सिखों को पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं है और उन्हें केवल एक वैध आईडी कार्ड की आवश्यकता होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि गलियारे के उद्घाटन के दिन करतारपुर गुरुद्वारा आने वाले किसी भी श्रद्धालु से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

इसके बाद गुरुवार को पाकिस्तान ने कहा कि इस यात्रा के लिए पासपोर्ट जरूरी है।

इसके बाद शुक्रवार को उसने यह संदेश दिया कि वह 20 डॉलर शुल्क लेगा।

शनिवार को कॉरिडोर का उपयोग करने वाले 550 तीर्थयात्रियों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी व हरसिमरत कौर शामिल हैं।

शनिवार को 550 तीर्थयात्रियों से वसूली गई रकम के साथ पाकिस्तान एक ही दिन में कुल 11 हजार डॉलर की कमाई अर्जित करेगा।

भारत 20 डॉलर शुल्क का विरोध कर रहा है और कई लोग तो इसे जजिया कर भी कह रहे हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे