गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने का निर्णय ओछी राजनीति - गहलोत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 नवम्बर 2019, 7:17 PM (IST)

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने के मुद्दे को लेकर भाजपा पर ओछी राजनीति पर उतरने का आरोप लगाया है।

यहां पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस इंदिरा गांधी ने जान दे दी देश के लिए खालिस्तान नहीं बनने दिया, आतंकवाद का मुकाबला किया, इंदिरा गांधी की जान चली गई सरदार बेअंत सिंह थे मुख्यमंत्री थे, नेस्तनाबूत हो गया आतंकवाद, उनकी जान चली गई, राजीव गांधी की जान चली गई तो एसपीजी कवर जो है सोच समझकर के पार्लियामेंट के एक्ट के अंतर्गत मिला हुआ है और सिक्योरिटी तो मिली है जिंदगी बचाने के लिए और क्या है, इसमें कोई लाभ क्या है? जो सिक्योरिटी मिलती है हम लोगों को वह अगर एसेसमेंट होता है कि अगर इस लेवल की सिक्योरिटी मिलनी चाहिए वह मिलती है, तो इसमें यह जो इस रूप की राजनीति कर रहे हैं वह यह इनकी मानसिकता का दिवालियापन है ।

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए वह हस्तक्षेप करें अगर गृहमंत्री अपने स्तर पर कोई फैसला कर रहे हैं तो प्रधानमंत्री को चाहिए वह इंटरफेयर करें इस प्रकार की हरकत करने का किसी को अधिकार नहीं होना चाहिए और प्रधानमंत्री की खुद की नॉलेज में है तो देश का दुर्भाग्य है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे