पीएम नरेंद्र मोदी को भी हिमाचल से लगाव

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 नवम्बर 2019, 5:33 PM (IST)

धर्मशाला। ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के समापन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हिमाचल की भूमि में पता नहीं क्या खास बात है, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल को अपना घर मानते थे। पीएम नरेंद्र मोदी को भी हिमाचल से लगाव है। हिमाचल के लोगों के लिए यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अगर गोवा में बीच हैं तो हिमाचल में पहाड़ और पर्वत इसे महान बनाते हैं।

उन्होंने जिक्र किया कि उनकी दादी भी हिमाचल से थीं। इसलिए उनका भी हिमाचल से लगाव है। गोयल ने कहा कि हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में एक अच्छी व ईमानदार सरकार लोगों उज्जवल विषय के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट में 93 हज़ार करोड़ के एमओयू साइन होना भी उपलब्धि है।

गोयल ने कहा कि भारत ने अपने किसान.बागवानों के हितों को धयन में रखते हुए हाल ही में आरसीईएफ की संधि से अपने को अलग कर साहसिक उठाया है। उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के सफल आयोजन के लिए सीएम जयराम ठाकुर, मंत्रियों व हिमाचल की जनता को बधाई दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे