आजादी मार्च : JUI-F प्रमुख रहमान ने कहा, वार्ता की जरूरत नहीं, इमरान पद छोड़ें और घर चले जाएं

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 नवम्बर 2019, 5:22 PM (IST)

इस्लामाबाद। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्तीफा दे देना चाहिए और घर चले जाना चाहिए, क्योंकि सरकार विरोधी आजादी मार्च के मुद्दे पर अब किसी वार्ता की जरूरत नहीं है। द न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक, उन्होंने गुरुवार को यह स्पष्ट कर दिया कि अब किसी भी वार्ता की कोई आवश्यकता नहीं है और कहा कि सरकारी टीम को बिना किसी सार्थक बातचीत के जाना और आना बंद करना चाहिए।

रहमान ने धरने में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा, जब आप वार्ता के लिए आते हैं तो आपको प्रधानमंत्री का इस्तीफा लेकर आना चाहिए। रहमान ने हालांकि, आईएसपीआर के डीजी मेजर जनरल आसिफ गफूर के बयान का स्वागत किया कि सशस्त्र बलों की भूमिका आम चुनाव और राजनीतिक मामलों में हमेशा तटस्थ रही है।

उन्होंने कहा, डीजी आईएसपीआर का कहना है कि सशस्त्र बल तटस्थ हैं और हम उनके बयान का स्वागत करते हैं। रहमान विशाल आजादी मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसने गुरुवार को आठवें दिन में प्रवेश किया। प्रदर्शनकारी 2018 के आम चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए इमरान खान के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रहमान ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को अब और समय नहीं दिया जाना चाहिए। उनकी पार्टी देश को दिवालियापन से बचाना चाहती है। अगर इस सरकार को तीसरा बजट पेश करने की अनुमति दी जाती है तो देश दिवालिया हो जाएगा। इमरान ने पांच साल में एक करोड़ नौकरियां देने का वादा करके देश के युवाओं को धोखा दिया है।

नौकरियां देने के बजाय सरकार अब 400 विभागों को खत्म करने की बात कर रही है। यह सरकार, जो झूठे वादों के आधार पर बनाई गई थी, को जाना होगा और अब यह काम करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। रहमान ने ठंड का मौसम होने के बावजूद प्रदर्शनकारियों के कार्यक्रम स्थल पर ही टिके रहने पर उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, हम केवल अपने राष्ट्रीय कर्तव्य को पूरा करने के लिए सभी कठिनाइयों को सह रहे हैं।