करतारपुर कॉरिडोर : आखिरकार सिद्धू को मिली उद्घाटन समारोह में जाने की अनुमति

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 नवम्बर 2019, 5:33 PM (IST)

नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार शाम विदेश मंत्रालय ने इसकी अनुमति दे दी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 9 नवंबर को करतारपुरा कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को भारत के पंजाब में गुरदासपुर के स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इमरान ने सिद्धू को विशेष न्यौता भेजा था।

इस पर विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सिद्धू को पाकिस्तान जाने के लिए राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी। सिद्धू ने गुरुवार को तीसरी बार मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा कि मेरी ओर से कई बार पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उदघाटन समारोह में जाने के लिए आपसे अनुमति मांगी गई, लेकिन आपने और सरकार ने अभी तक जवाब नहीं दिया।

अगर सरकार मुझे जवाब देते हुए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं देती है तो मैं नहीं जाऊंगा। अगर आप मेरे पत्र का जवाब नहीं देते हैं तो जिस तरह अन्य श्रद्धालु वीजा पर जा रहे हैं, वैसे ही मैं भी पाकिस्तान का रुख करूंगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले बुधवार को चिट्ठी में सिद्धू ने कहा था कि पाकिस्तान सरकार ने उन्हें समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। निमंत्रण आया है और जिसकी प्रति पहले ही जमा की जा चुकी है। कार्यक्रम बहुत स्पष्ट है। मेरा विनम्र निवेदन है कि 9 नवंबर की सुबह 9.30 बजे से पहले गलियारे के जरिये सीमा पार करने की अनुमति दी जाए, क्योंकि समारोह के लिए 11 बजे का समय तय किया गया है।

एक विनम्र सिख की तरह मैं गुरुद्वारा दरबार साहिब सबसे पहले जाकर बाबाजी को शुक्रिया देने के लिए मत्था टेकना चाहता हूं और संगत के साथ लंगर करना चाहता हूं। वहां समारोह में शामिल होकर शाम को गलियारे के रास्ते लौट आऊंगा। अभी मेरे पास पाकिस्तान का वीजा नहीं है।