Syria : उकुर्दिश सेना और तुर्की समर्थित विद्रोहियों के बीच हिंसा, 30 लोगों की मौत

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 नवम्बर 2019, 09:02 AM (IST)

दमिश्क। उत्तरी सीरिया में कुर्दिश सेना और तुर्की समर्थित विद्रोहियों के बीच हिंसा में 30 लोगों की जान चली गई। एक वार मॉनीटर (युद्ध पर नजर रखने वाला) ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से बताया कि सीरिया में रक्का प्रांत के ऐन ईसा शहर के बाहरी क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में तेज हुई हिंसा के दौरान तुर्की सेना और तुर्क समर्थित विद्रोहियों ने सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) के कुर्द लड़ाकों पर हवाई हमले किए, बमबारी की।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लंदन स्थित निगरानी संस्था के अनुसार, तुर्की द्वारा नौ अक्टूबर को उत्तरी सीरिया में कुर्द के कब्जे वाले क्षेत्रों पर व्यापक हमले शुरू करने के बाद से एसडीएफ के 305 लड़ाके, तुर्क समर्थित 353 विद्रोही और सीरियाई सरकार के 24 लड़ाके मारे जा चुके हैं।(आईएएनएस)