भाजपा-जजपा के चुनावी वादों पर अमल के लिए मुख्यमंत्री खट्टर ने बनाई समिति

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 नवम्बर 2019, 7:09 PM (IST)

निशा शर्मा
चंडीगढ़। हरियाणा में नई बनी भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने चुनावी वादों को अमलीजामा पहनाने के मकसद से अंबाला छावनी के भाजपा विधायक अनिल विज की अध्यक्षता में एक समिति गठित कर दी है। राज्य में गठबंधन सरकार बनने के बाद से ही यह अटकलें लगाई जाती रही हैं कि भाजपा और जजपा के चुनावी वादों में कोई समानता नहीं है। ऐसे में इन्हें कैसे लागू किया जा सकेगा. हालांकि, दोनों पार्टियों की तरफ से लगातार कहा जाता रहा है कि चुनावी वादे हर हाल में लागू किये जाएंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि चुनावी वादों पर अमल का कार्य न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत आगे बढ़ाया जाएगा।इसी सिलिसिले में छह बार चुनाव जीत चुके अनुभवी विधायक विज की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। यह समिति 15 दिन के भीतर दोनों दलों के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार कर लेगी। विज खट्टर सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे