Shahjahanpur Case: SIT ने की चार्जशीट दाखिल, चिन्मयानंद को काेर्ट में पेश किया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 नवम्बर 2019, 1:50 PM (IST)

लखनऊ। पूर्व गृहमंत्री चिन्मयानंद पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने आज अपनी चार्जशीट सीजेएम कोर्ट में दाखिल कर दी। इसी के साथ ही दुष्कर्म के आरोपी चिन्मयानंद और फिरौती मामले में आरोपी छात्रा और उसके दोस्त संजय सिंह, सचिन, विक्रम को भी कोर्ट लाया गया।

एसआईटी को अंतिम स्टेटस रिपोर्ट शपथ पत्रों के साथ 28 नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश करनी है। चिन्मयानंद व अन्य के खिलाफ छात्रा के अपहरण व जान से मारने की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज हुई थी।

इससे पहले चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह की ओर से चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगें जाने की रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई गई थी।
एसआईटी ने पूर्व गृहमंत्री चिन्मयानंद पर लगे यौन उत्पीड़न आरोप और उनसे फिरौती मांगने के दोनों मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यौन उत्पीड़न के मामले में चिन्मयानंद को कोर्ट में पेश भी किया गया। इसके अलावा चिन्मयानंद से 5 करोड़ मांगने के आरोप में छात्रा और उसके तीनों दोस्तो को भी कोर्ट में पेश किया गया है।
आपको बताते जाए कि चिन्मयानंद मामले में एसआईटी ने करीब दो महीने की विवेचना के दौरान 47 सौ पन्नों की चार्जशीट तैयार की है। विवेचना के दौरान 105 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। एसआईटी ने कुल 79 साक्ष्य संकलित किए हैं, जिनमें 24 महत्वपूर्ण भौतिक और 55 अभिलेखीय साक्ष्य हैं।