नगर निकाय चुनाव - 2105 वार्डों के लिए 10595 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 नवम्बर 2019, 11:53 AM (IST)

जयपुर । प्रदेश के 49 नगर निकायों में 2105 वार्डों के लिए कुल 10595 प्रत्याशियों ने 12928 नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्रों की जांच 6 नवंबर को होगी और 8 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। वहीं चुनाव चिन्हों का आवंटन 9 नवंबर को होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा ने बताया कि इन निकायों के लिए मतदान 16 नवम्बर को होगा और चुनाव परिणाम 19 नवम्बर को जारी किया जाएगा। वहीं नगर निकाय के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 21 नवम्बर होगी। इसके लिए मतदान 26 नवम्बर को सुबह 10 से 2 बजे तक होगा। नगर निकाय में उपाध्यक्ष के लिए नामांकन और मतदान 27 नवम्बर को होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने बताया कि 49 नगरपालिकाओं के लिए मतदान, मतगणना अन्य कार्याे के लिए लगभग 20,000 कार्मिकों को नियोजित किया जाएगा

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे