BJP- शिवसेना की बैठक : मंत्री मुनगंटीवार ने कहा, फडणवीस की अगुवाई में ही बनेगी सरकार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 नवम्बर 2019, 10:23 AM (IST)

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना की बीच शह-मात का खेल चल रहा है। भाजपा-शिवसेना गठबंधन को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री को लेकर दोनों में खींचतान बनी हुई है। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अभी तस्‍वीर साफ नहीं हो पाई है। धीरे-धीरे महाराष्ट्र राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा है।
अपडेट...
-महाराष्ट्र में आज भाजपा और शिवसेना नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस, रामदास कदम समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। दोनों पार्टियों के नेताओं ने किसानों के मसले चर्चा की गई। बैठक के बाद बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि आज सरकार गठन को लेकर चर्चा नहीं हुई, लेकिन जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है। सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि सरकार देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में ही बनेगी।


-शरद पवार ने प्रेस को संबोधित करते हुए ऐलान कर दिया है कि एनसीपी विपक्ष में बैठेंगी और महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना मिलकर सरकार बनानी चाहिए। जनता ने हमें विपक्ष की भूमिका में चुनी है। इसलिए एनसीपी विपक्ष में ही बैठेंगी।


-संजय राउत शरद पवार से मिलने के बाद उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पहुंच गए हैं। वहीं केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि किसी भी कीमत पर शिवसेना का मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहिए।

-महाराष्ट्र में राजनीति हलचल के बीच NCP प्रमुख शरद पवार से मिलने के लिए शिवसेना के नेता संजय राउत उनके निवास पर मिलने पहुंच गए हैं।


शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने बताया है कि मुख्यमंत्री पद पर जो सहमति बनी थी, उसी पर हमने चुनाव लड़ा था, इसी बात को लेकर गठबंधन हुआ था। कोई प्रस्ताव नहीं आएगा, ना जाएगा, जो प्रस्ताव तय हुआ था सिर्फ उस पर बात होनी चाहिए। संजय राउत ने बताया कि अगर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूर पड़ती है तो ये जनता के साथ अन्याय होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महाराष्ट्र अगर राष्ट्रपति शासन की तरफ बढ़ रहा है इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है। आपको बताते जाए कि इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई थी।