भाजपा सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने लिया साधु -संतों का आशीर्वाद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 नवम्बर 2019, 8:46 PM (IST)

जयपुर । पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन ने मंगलवार को त्रिवेणीधाम शाहपुरा में पद्मश्री नारायणदास महाराज की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शिरकत की और साधु संतो का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत नयाबास में स्पोर्टस ऐकेडमी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि जीवन में शिक्षा सिर्फ विद्यालय के कक्षा कक्ष से ही नहीं मिलती जीवन में खेल के मैदान से भी बहुत बड़ी सीख मिलती है। एक खिलाड़ी का जीवन बहुत संघर्षपूर्ण होता है खेल के मैदान में उसे प्रतिदिन नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है उन चुनौतियों का सामना करते हुए वह प्रतिदिन हारता या जीतता है। इस हार जीत के क्रम के रोजाना चलते रहने से खिलाड़ी कभी हार से हार नहीं मानता और हमेशा नई ऊर्जा और जीत के लक्ष्य के साथ मैदान में पहुंचता है। उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि स्पोर्ट्स ऐकेडमी के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा मिले प्रशिक्षण से यहां के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा और भविष्य में यहां से तैयार खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं के साथ वाॅलीबाॅल भी खेली।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा खेलों से युवाओं के व्यक्तिव का विकास होता है, तन और मन दोनो स्वस्थ रहते है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के ऐसे पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो खेलों को अत्यधिक महत्व देते है उनका कहना है जो खेलेगा वो खिलेगा। प्रधानमंत्री द्वारा खेलो इंडिया शुरू किया गया जहां विद्यालय स्तर पर बच्चों को खेलों का ऐसा वातावरण मिलता है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलता है। खेलों इंडिया के अंतर्गत पूरे देश में से एक हजार खिलाडियों का चयन किया जाता है और प्रत्येक खिलाडी को 8 वर्षों तक प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये खेल तैयारियों के लिए दिये जाते है। उन्होंने कहा हमारी बेटियों को आगे बढ़ाने का यही सही समय है। कोई भी खेल लडके या लडकियों का नहीं होता यह सिर्फ हमारी मानसिकता है। आज के समय में जिस मजबूती से हमारे देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है उससे यही लगता है कि भविष्य में भारत के जो खिलाडी जीतेंगे उनमें सबसे ज्यादा हमारी बेटियां ही होंगी।
कर्नल राज्यवर्धन ने ग्राम पंचायत नयाबास में विकास कार्यो के लिए सांसद कोष से 7 लाख रूपये देने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे