तीस हजारी मामला : पुलिस कमिश्नर समझाने आए तो लगे नारे, चाहिए किरण बेदी जैसा अफसर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 नवम्बर 2019, 2:31 PM (IST)

नई दिल्ली। राजधानी स्थित तीस हजारी कोर्ट में दो दिन पहले वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय के बाहर पुलिसकर्मियों का हंगामा जारी है। दोपहर में पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने सामने आकर उनसे काम पर लौटने की अपील की। पटनायक ने कहा कि यह पुलिस विभाग के लिए परीक्षा की घड़ी है। ऐसे में सभी को कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए फर्ज निभाना चाहिए।

हालांकि इसके बावजूद पुलिसवाले नहीं माने और नारेबाजी ने जोर पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें किरण बेदी जैसा दमदार अफसर चाहिए जो उनकी बात को बेहतर तरीके से समझे और आगे रख सके। गौरतलब है कि भारत की पहली महिला आईपीएल किरण बेदी फिलहाल पुडुचेरी की उपराज्यपाल है। उन्होंने 35 साल पुलिस में काम किया। वे एक सख्त पुलिस अफसर मानी जाती थीं।

इस बीच, दिल्ली में वकील भी हड़ताल पर हैं और उन्हें बार काउंसिल ने चेतावनी दी है। यदि कोई भी वकील हिंसक घटनाओं या तोडफ़ोड़ में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उधर, तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसा पर मंगलवार को गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट ली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे