जानें, सोनिया-पवार और राज्यपाल-शिवसेना मुलाकात में क्या निकलकर आया सामने

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 नवम्बर 2019, 6:55 PM (IST)

मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से सरकार गठन को लेकर कयासबाजी जारी है। सोमवार को भी अटकलें लगाई जाती रहीं। राजनीतिक माहौल गरम रहा। देर शाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आधिकारिक निवास पर पहुंचे।

मुलाकात के बाद पवार ने कहा कि सोनिया को महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक हालात के बारे में बताया। शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। हमें आगे कैसे बढऩा है, इस पर चर्चा हुई। जिनके पास नंबर है वो सरकार बनाए। सरकार बनाने के लिए हमारे पास पर्याप्त संख्या नहीं है। भाजपा और शिवसेना दोनों मजबूत सहयोगी रहे हैं।

इससे पहले एक और सियासी हलचल के तहत शाम को शिवसेना नेता संजय राउत और रामदास कदम ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल से मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा की। इसके बाद राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार बने। शिवसेना किसी की भी सरकार बनने में शिवसेना अड़चन नहीं है।

राज्यपाल काफी अनुभवी व्यक्ति हैं और वे पूरी तरह से आजाद हैं। हमने उनसे बातचीत में कई विषयों पर चर्चा की। हमने उन्हें यह भी कहा कि जिसके पास भी संख्या हो वह बेझिझक सरकार बनाए। हम किसी भी प्रकार से रोड़ा नहीं अटकाएंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह आम मुलाकात थी और हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द सरकार का गठन हो। हालांकि राउत मुख्यमंत्री के सवाल को टाल गए। उल्लेखनीय है कि 24 अक्टूबर को नतीजे आने के बावजूद अभी तक किसी भी पार्टी ने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है। शिवसेना हर हाल में मुख्यमंत्री पद चाहती है, जबकि भाजपा के इरादे कुछ और हैं। सूत्रों का कहना है कि भाजपा अल्पमत की सरकार नहीं बनाएगी। पार्टी का कहना है कि 50-50 फॉर्मूले का मतलब सरकार में बराबरी की हिस्सेदारी से नहीं था। सीएम पद ढाई-ढाई साल के लिए नहीं होगा।