सौरव गांगुली की चाहत, युवा खिलाडिय़ों के साथ काम करें तेंदुलकर, प्रक्रिया शुरू!

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 01 नवम्बर 2019, 1:35 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरव गांगुली चाहते हैं कि महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर युवा खिलाडिय़ों को बेहतर बनाने के लिए काम करें। आईएएनएस से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा कि इस नए रोल के लिए सचिन को मनाने की प्रक्रिया अभी भी शुरुआती स्टेज पर है, लेकिन गांगुली चाहते हैं कि सचिन आगामी स्टार खिलाडिय़ों को बेहतर करने का काम करें।

सूत्र ने कहा कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, लेकिन इस पर बयान देना अभी जल्दबाजी होगी। लेकिन, अगर सभी चीजें योजना के अनुसार रही तो आप शुभमन गिल, ऋषभ पंत या पृथ्वी शॉ को दिग्गजों के साथ समय बिताते हुए देख सकते हैं। वे न केवल क्रिकेट स्किल बल्कि खेल के मानसिक पक्ष पर भी चर्चा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि नए खिलाडिय़ों के साथ अपने अनुभव को साझा करने के लिए 24 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले आदमी से बेहतर कौन हो सकता है? भारतीय क्रिकेट के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह एक और मास्टरस्ट्रोक हो सकता है। यह पूछे जाने कि क्या तेंदुलकर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का दौरा करेंगे।

सूत्र ने कहा, यह इस तरह से किया जाना चाहिए कि तेंदुलकर के संबंध में हितों के टकराव का मुद्दा न उठे। इन चीजों पर काम करने की जरूरत है। बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही गांगुली ने कहा था कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए दिग्गजों की सहायता जरूर लेंगे।

शास्त्री को एनसीए में जिम्मेदारी दी जाएगी : गांगुली

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सौरव गांगुली ने कहा कि एनसीए में एक सिस्टम बनाया जाएगा ताकि मुख्य कोच रवि शास्त्री ज्यादा से ज्यादा समय इसमें बिता सकें। बीसीसीआई बेंगलुरू में ही एक बड़े भू-भाग पर एक शानदार क्रिकेट एकादमी बना रहा है।

गांगुली और अन्य नए सदस्यों ने बुधवार को एनसीए के प्रमख राहुल द्रविड़ और अन्य सदस्यों से मुलाकात की। गांगुली ने एनसीए के अधिकारियों के साथ उस प्रस्तावित भूमि का भी मुआयना किया जहां एनसीए की नई अकादमी बनने वाली है। गांगुली ने कहा, हम एक सिस्टम बनाना चाहते हैं, रवि जब तक कोच हैं तब तक वे वहां अधिक से अधिक समय बिता सकते हैं।

राहुल द्रविड़ यहां पर हैं। हम यहां पर एक अच्छा सेंटर बनाने की कोशिश करेंगे। वास्तव में मैं जानना चाहता था कि एनसीए कैसे काम करता हैं। हम एक नई एनसीए बना रहे हैं। मैं उन सभी से अलग-अलग मिला हूं। मुझे लगता है कि वे एनसीए में काफी काम करते हैं।

ये भी पढ़ें - T20 में अब एमएस धोनी हैं विकेटकीपर नं.1, इनसे आगे निकले, देखें...