पेट दर्द की शिकायत के बाद चिदंबरम AIIMS ले जाए गए, मिली अस्पताल से छुट्टी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 अक्टूबर 2019, 7:14 PM (IST)

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद 74 वर्षीय पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज सोमवार को बीमारी की शिकायत की और उसके बाद उन्हें यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया। हालांकि शाम को जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई। सूत्रों का कहना है कि चिदंबरम को पेट में परेशानी थी। हालत स्थिर होने पर उन्हें एम्स से डिसचार्ज कर दिया गया।

उन्हें सुबह राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ले जाने के बाद एम्स रैफर किया गया था। चिदंबरम ने पिछले सप्ताह सुनवाई के दौरान दो दिन की जमानत मांगी थी, जिससे वे इलाज के लिए हैदराबाज जा पाएं। गौरतलब है कि चिदंबरम 30 अक्टूबर तक आईएनएक्स मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं। उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सीबीआई और ईडी ने आईएनएक्स मामले में उनके खिलाफ अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। चिदंबरम ने ईडी के केस में भी स्वास्थ्य का हवाला देते हुए बेल के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी, लेकिन वह खारिज हो गई। उन्होंने घर के खाने की मांग रखी थी। उनका कहना था कि जेल में मिल रहे खाने की वजह से उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है।