पंजाब में अवैध रूप से संग्रहीत पटाखों में विस्फोट

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 अक्टूबर 2019, 12:48 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के जालंधर में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब एक रिहायशी इलाके में खाली पड़े प्लॉट पर अवैध रूप से रखे गए पटाखों की बड़ी खेप में आग लग गई। हादसे में पास के कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है।

रविवार को हुए इस विस्फोट से करीब 15 घरों को नुकसान पहुंचा है और इसकी आवाज घटना स्थल से दो किमी के दायरे में सुनाई दी। घटनास्थल के पास पार्क किए गए वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।

किसी के जान नहीं गई है। आग लगने के कारणों का अभी पता लगाया जाना है। चीन निर्मित पटाखों को खुले में 30 बॉक्स में रखा गया था।

पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

दो महीने पहले भी गुरदासपुर जिले में घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में अनधिकृत पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट के बाद 21 लोग मारे गए थे और 26 घायल हो गए थे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे