सिटी पैलेस में फ्रेंच ओपेरा की हुई भावपूर्ण प्रस्तुति

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 26 अक्टूबर 2019, 4:01 PM (IST)

जयपुर। राजधानी के सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में शनिवार को को फ्रेंच ओपेरा की भावपूर्ण प्रस्तुति हुई। प्रस्तुति में प्रसिद्ध ‘पेरिस नेशनल ओपेरा चिल्ड्रंस कोयर‘ के 57 बाल कलाकार एवं 8 बड़े कलाकार सहित 65 कलाकारों ने प्रसिद्ध ‘कार्मीन‘ पेश किया।
इस ओपेरा के लीडर गेल डार्चन थे। यह एक महिला का कहानी है, जिसे दो लोग प्रेम करते हैं। इस लव ट्राएंगल के अंत में एक प्रेमी की मृत्यु हो जाती है। प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों की उम्र 11 वर्ष से 30 वर्ष तक थी। ओपेरा के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने सुना और आनंद उठाया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पूर्व यह कोयर रोम (इटली) के सेंट पीटर्स, एस्कुरियल पैलेस (स्पेन), सैन जोस (कोस्टारिका), ओपेरा हाउसेज ऑफ हनोई (वियतनाम) और अलेक्जेंड्रिया (मिस्र) जैसे अनेक प्रतिष्ठित स्थानों पर प्रस्तुति दे चुका है।


उल्लेखनीय है कि फ्रांस में बच्चों का सबसे बड़ा व उच्चतम स्तर के इस कोयर को ‘मैट्रायस डेस हट्स-डे-सीन‘ के रूप में भी जाना जाता है। इन दिनों यह समूह दिल्ली, जोधपुर, जयपुर, रणथंभौर एवं आगरा सहित विभिन्न शहरों के ट्यूर पर है। इस ट्यूर के दौरान दिल्ली व जोधपुर में दो कॉन्सर्ट आयोजित किए जा चुके हैं। जयपुर में इनका अंतिम कॉन्सर्ट था।