BJP और JJP सरकार बनाने को लेकर बोले तेजबहादुर, हरियाणा की जनता के साथ गद्दारी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 26 अक्टूबर 2019, 12:26 PM (IST)

चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जेजेपी में शामिल होकर करनाल विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेजबहादुर यादव ने वीडियो जारी कर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा की जनता के साथ गद्दारी है। आपको विपक्ष में बैठना चाहिए था। जब बीजेपी निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बना रही थी, तब आप खुद गए और गठबंधन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। गठबंधन गलत है। बीएसएफ के बर्खास्त जवान ने वीडियो में आगे कहा कि जो बीजेपी है, वही जेजेपी है। जेजेपी , बीजेपी की बेटी है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पूर्व जवान तेजबहादुर ने कहा कि यह अब जनता के सामने आ चुका है। इसका मुझे पहले से ही अंदेशा था। उन्होंने कहा कि जब मैं चार दिन झांसी जेल में बंद रहा, तब पार्टी की ओर से कोई बयान तक नहीं आया था।

तेज बहादुर ने आगे कहा कि जेजेपी और बीजेपी के साथ आने के अंदेशे के कारण ही करनाल सीट पर अपना चुनाव प्रचार भी नहीं किया। आपको बताते जाए कि तेज बहादुर करनाल सीट से जेजेपी के उम्मीदवार थे।