मंदिर सिर्फ पूजा स्थल ही नहीं होते, बल्कि हमारी आस्था के केंद्र होते हैं : PM मोदी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019, 5:59 PM (IST)

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा विधान चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

UPDATES :-

- देश में इस समय त्योहार का वातावरण है। उत्साह, उमंग का माहौल है। आप सब दीपावली, छठ पूजा जैसे उत्सवों की तैयारी में जुटे होंगे। इस अवसर पर आप सभी से मिलना मेरे लिए भी खास हो जाता है। आप कार्यकर्ताओं से मिलकर मेरा उत्साह भी बढ़ जाता है: पीएम मोदी

- आज जब हम अपनों के बीच दिवाली मना रहे हैं तब उन लाखों वीर बेटे-बेटियों और उनके परिवारों को भी शुभकामनाएं देना हमारा कर्तव्य बनाता है। अपनी खुशियों के बीच हमें उन सबका स्मरण करना चाहिए जो हमारे लिए जीते हैं, जूझते हैं: पीएम

- चाहे सेना का जवान हों, अर्धसैनिक बल हों, पुलिस के जवान हों, एनडीआरएफ के जवान हों या छोटे-छोटे कर्मचारी हों, इन सभी का योगदान हमारी खुशियों को चार गुना कर देता है। इन्हीं के कारण हम त्योहार मना पाते हैं: पीएम

- आप भाजपा कार्यकर्ता विकास की अनेक परियोजनाओं को जिस तरह वाराणसी में जमीन पर उतारने में मदद कर रहे हैं, वो भी मेरे लिए बहुत संतोष और गर्व का विषय है: : पीएम

- जनसंघ के समय से संगठन के लिए काम करने वाले वाराणसी सेवापुरी विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमान कामेश्वर नारायण सिंह जी, पिछले 10 अक्टूबर को हमें छोड़कर चले गये मैं उन्हें आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं: पीएम

- काशी में हो रहे परिवर्तन का लाभ केवल वाराणसी को ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी हो रहा है: प्रधानमंत्री

- वाराणसी में जिस तरह गंगा घाटों और सड़कों पर सफाई और लाइटिंग का कार्य हुआ है, उसने वहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लिया है। पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। काशी में हो रहे परिवर्तन का लाभ काशी के साथ-साथ आस पास के क्षेत्रों को भी हो रहा है: पीएम

- काशी विश्वनाथ धाम मैं नहीं बना रहा हूं, ये काम कोई नहीं कर सकता, ये सब तो भोले बाबा के आशीर्वाद से हो रहा है: प्रधानमंत्री

- इतना बड़ा कार्य केवल सरकार और प्रशासन के द्वारा संभव नहीं हो रहा है बल्कि इसमें 300 परिवारों ने अपनी पुश्तैनी संपत्ति को सौंपकर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आज लगभग 40 हजार वर्ग मीटर के क्षेत्र में जो कार्य हो रहा है, वो बिना काशीवासियों के सहयोग के सम्भव नहीं था: पीएम

- मंदिर सिर्फ भगवान की पूजा के स्थल ही नहीं होते, बल्कि वह हमारी आस्था के केंद्र होते हैं, हमारे भक्ति भाव के सेंटर होते हैं। चाहे काशी विश्वनाथ का मंदिर हो या कोई अन्य मंदिर, यहां आकर हर किसी के मन में पॉजिटिविटी का संचार होता है: पीएम

- काशी की गलियों का अपना अलग ही महत्व है। ये गलियां काशी की आन-बान-शान हैं। लेकिन पहले इन गलियों के कारण बाबा भोलेनाथ के दर्शन में परेशानी होती थी। मां गंगा के दर्शन में भी कुछ रुकावट होती थी: पीएम

- काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर से वहां जो बदलाव आ रहा है उससे वहां आने वाले यात्रियों को आसानी हो रही है। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से न केवल बाबा विश्वनाथ के भक्तों को आसानी होगी बल्कि उनकी भव्यता और दिव्यता की भी अनुभूति भी होगी: पीएम

- हमारी पार्टी अचानक नहीं बनी, चार -चार पीढ़ी तक कार्यकर्ताओं ने अथाह परिश्रम किया, तब जाकर हमने लोगों का विश्वास पाया है: पीएम

- केंद्र सरकार की जो सामाजिक सुरक्षा वाली स्कीमें हैं उनके बारे में हमें लोगों को जागरुक करना चाहिए। हमें तय करना चाहिए हम रोज ऐसे 5 परिवारों को मिलें, जिन्हें हम योजना की जानकारियां पहुंचा सकें: पीएम

- हमें तय करना होगा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे: पीएम

- हमारी सरकार की ढेर सारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिला है और मिल भी रहा है। पिछले 70 साल में जो लोगों को मिलना था, वो हमें अपने ही कार्यकाल में पूरा करना है। लोगों को अनुभव कराना है कि देश आजाद हुआ है मतलब उनके भाग्य खुल गए हैं: पीएम

- सबसे पहले आप सबको बधाई कि गांधी 150 के निमित्त आप सबने पद यात्रा की। जब मैं जनता जनार्दन का दर्शन करता हूं, कार्यकर्ताओं और सरकारी कर्मचारियों को काम करते हुए देखता हूं, तो मुझे भी उससे नई ताकत मिलती है, यही मेरी ऊर्जा का रहस्य है: पीएम

- हमने विशेष तौर पर काम करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने का अभियान चलाया है। अब सबको ध्यान आ रहा है कि प्लास्टिक के कारण हमारे आस-पास कितना बड़ा संकट पैदा हुआ है: पीएम

- अब देशवासियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक से देश को मुक्त करने की ठान ली है। हमने इस काम को बहुत आगे बढ़ाना है। हमारे आस पास जो कूड़ा कचरा होता है, उसकी भी हमें चिंता करनी है: पीएम

- आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग उठा चुके हैं। देश में 10 करोड़ से अधिक लोगों को ई-कार्ड्स जारी किए जा चुके हैं। वाराणसी में ही 1.65 लाख से अधिक लोगों को योजना के गोल्डन कार्ड्स मिल चुके हैं: पीएम

- मैं पिछले दिनों पशु आरोग्य कैंप के लिए मथुरा आया था, वहां डॉक्टर पशुओं के ऑपरेशन कर रहे थे। कुछ गायों और भैंसों के ऑपरेशन के बाद उनके पेट से कई किलो प्लास्टिक निकला: पीएम

- हमारी आंख में एक तिनका भी पड़ जाये तो बहुत दर्द होता है, उन अबोल पशुओं के पेट से इतना प्लास्टिक निकला कितना दर्द होता होगा। लेकिन अब देश ने ठान लिया है, देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाना है: पीएम

- आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत ने फिर से लंबी छलांग लगाई है। भारत जैसा बड़ा देश लगातार तीन बार प्रगति करता रहे, ऐसा वर्ल्ड बैंक के इतिहास में पहली बार हुआ है, ऐसा मुझे बताया गया है: पीएम

- दुनिया में जहां भी मेरा सम्मान होता है वो प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि 130 करोड़ हिन्दुस्तानियों का सम्मान होता है, मैं तो एक निमित्त मात्र हूं: पीएम

- गांधी 150 हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है, जो हम सभी को प्रेरणा देता है। गांधी 150 के माध्यम से देश को एक नई ऊर्जा मिले, एक नया विश्वास पैदा हो, इस दिशा में हमें ध्यान केंद्रित करना चाहिए: पीएम

- क्या हम निर्णय कर सकते हैं कि 2022 तक हम केवल लोकल चीजें खरीदेंगे। अगर हमारे गांव में चीजें बनती हैं तो हम बाहर से नहीं लेंगे। गांव में नहीं हैं तो ब्लाक, जिले या राज्य से लेगें। लेकिन कोशिश करेंगे कि जो भी हम लें वो लोकल लें: पीएम

- मैंने इस बार कहा है कि इस दिवाली पर 'भारत की लक्ष्मी' क्यों न हम मनाये, हमारे इलाके में कोई न कोई ऐसी बेटी होगी जिसने अच्छा काम किया होगा। क्यों न हम इस बार भारत की लक्ष्मी का शुभारंभ करें और इसके द्वारा हमारी बेटियों का सम्मान करें: पीएम

- इस बार हम तय करेंगे कि हम दिवाली के दिनों में कोई भी चीज बर्बाद नहीं होने देंगे और उसे किसी न किसी जरूरतमंद तक पहुंचाएंगे। सम्मान के साथ उसे भी वो चीज खिलाएंगे। आप अगर जनसामान्य के सुख दुख के साथी बनकर दिवाली मनाएंगे तो उसका अलग ही आनंद है: पीएम

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे