' मेड इन चाइना ' फिल्म भरपूर कॉमेडी के साथ दिया सामाजिक संदेश

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 अक्टूबर 2019, 4:18 PM (IST)

राजकुमार राव को स्त्री फिल्म के फिल्मकार एक बार फिर दिनेश विजान मेड इन चाइना एक दिलचस्प कहानी को कॉमेडी के तड़के के साथ पेश किया गया है। यह फिल्म मेड इन चाइना पुरुषों की सेक्सुअल प्रॉब्लम और समाज में सेक्स को लेकर बने संकोच को दूर करने का संदेश देने में कामयाब नजर आती है। राजकुमार राव और बोमन ईरानी की दमदार अभिनय ने फिल्म में नई जान डाल दी है।

फिल्म रघु मेहता (राजकुमार राव) की कहानी है। आर्थिक तंगी के कारण रघु जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता है। वो सपनों को उड़ान देने के लिए रघु नए नए बिजनेस आइडिया पर काम करता है। इस दौरान उसका कोई लेकिन भी बिजनेस नहीं चलता है। इस बीच रघु अपने कजिन देवराज (सुमित व्यास) संग खानदानी बिजनेस के सिलसिले में चीन जाता है। वहां जाकर रघु की जिंदगी बदलाव आता है। रघु की मुलाकात चीन के नामी बिजनेसमैन से होती है जो कि मैजिक सूप (सेक्स पावर बढ़ाने की दवा) बेचता है। चीनी बिजनेसमैन रघु को अपने साथ बिजनेस करने के लिए धमकाता है। इस बिजनेस में मुनाफा देखा रघु भारत आकर सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. वर्दी (बोमन ईरानी) संग मिलकर इस बिजनेस को करने का मानस बनाता है। अब रघु

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

घरवालों से छुपकर मैजिक सूप का बिजनेस करता है। रघु की किस्मत करवट लेती है।
रघु के बिजनेसमैन बनने की एंटरटेनिंग कहानी और बाकी ट्विस्ट्स को जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी।

क्यों देखें फिल्म...

फिल्म में मौजूद सभी कलाकारों ने बढ़िया अभिनय किया है। राजकुमार राव और बोमन ईरानी हर फ्रेम में जचे हैं। बोमन को देख थ्री इडियट्स का साइरस याद आता है। एक्टिंग के मामले में कुछ सीन्स में बोमन राजकुमार राव पर भारी पड़े हैं। सुमित वयास, गजराज राव और परेश रावल कम सीन्स में भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो गए हैं।

निर्देशन...

निर्देशक मिखिल मुशले मेड इन चाइना में फन एलिमेंट, कॉमेडी के अलावा हमारे समाज में सेक्स को लेकर बनी धारणा को दिखाने में कामयाब हो गए हैं। फिल्म की कहानी और दमदार हो सकती थी। फर्स्ट हाफ को और क्रिस्प किया जा सकता था।