कनाडा में सिंह इज किंग : चुनाव में जीते 18 सिख सांसद, भारत को भी दी मात

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 अक्टूबर 2019, 2:41 PM (IST)

ओटावा। कनाडा में 21 अक्टूबर को आम चुनाव हुए और इसके परिणाम आ गए हैं। खास बात ये है कि यहां 18 सिख सांसदों ने बाजी मारी, जबकि भारत में इस साल हुए लोकसभा चुनाव में 13 सिखों ने ही जीत दर्ज की थी। सिख नेता जगमीत सिंह की पार्टी न्यू डेमोक्रेट्स को कुल 24 सीटें मिली हैं। साल 2015 में कनाडा के चुनाव भारतीय मूल के 20 लोग सांसद बने थे, जो रिकॉर्ड है। इनमें से 18 पंजाबी मूल के थे।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो की लिबरल पार्टी को आम चुनाव के कड़े मुकाबले में करीबी जीत मिली है और वे अल्पमत सरकार के तौर पर सत्ता में बने रहेंगे। मांट्रियल में पार्टी मुख्यालय पर पार्टी नेताओं और समर्थकों के साथ खुशी मनाते हुए टड्रो (47) ने कहा कि वे इस देश को और इसकी जनता को हमेशा प्राथमिकता पर रखेंगे।

उन्होंने कहा, पूरे कनाडा में आज रात देशवासियों ने विभाजनकारियों और नकारात्मकता को खारिज कर दिया है। उन्होंने विकासवादी एजेंडे तथा जलवायु परिवर्तन पर कठोर कार्रवाई के पक्ष में वोट दिया। टड्रो ने कहा, हम जीवन को और सुगम बना देंगे और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ जंग जारी रखेंगे और हम अपनी सडक़ों से बंदूकें हटा देंगे। उन्होंने कहा, हम सभी के लिए समृद्धि चाहते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लिबरल पार्टी को बहुमत से 14 सीटें कम, यानी 156 सीटें मिलने की उम्मीद है। उनके मध्य-दक्षिणी कंजर्वेटिव विरोधी 122 सीटों पर हैं। कंजर्वेटिव को पिछली बार 95 सीटें मिली थीं। कनाडा के पूर्वी प्रांतों में शुरुआत में हार मिलने के बाद लिबरल नेताओं ने अटलांटिक कनाडा, क्वेबेक और ओंटेरियो में जीत दर्ज की, जिसके बाद वे लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए आगे बढ़ गए। पार्टी ने 2015 में बहुमत (184 सीटें) हासिल की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टड्रो को करीबी जीत पर बधाई दी और कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि दोनों देशों की भलाई के लिए आगे भी मिलजुल कर काम करेंगे।