मुख्यमंत्री ने दी 260 नए पदों के सृजन की मंजूरी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019, 6:58 PM (IST)

जयपुर । प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में छात्र-छात्राओं को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण देने के लिए अनुदेशकों सहित प्रशिक्षित स्टाफ की कमी शीघ्र दूर होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने पिछले 6 वित्तीय वर्षों के दौरान बजट घोषणाओं के माध्यम से 20 आईटीआई संस्थानों में शुरू किए गए नये टेªड के कोर्सेज के लिए विभिन्न श्रेणी के 260 पद सृजित करने का निर्णय लिया है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए वित्त विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। प्रस्ताव के अनुसार, इन पदों के सृजन के बाद, जिन संस्थानों में बजट घोषणाओं के अनुरूप नये टेªड शुरू करने के लिए भवन उपलब्ध हैं, या निर्माणाधीन भवनों का कार्य लगभग पूरा होने को है, वहां अगले शैक्षणिक सत्र वर्ष 2020-21 से नये पाठ्यक्रम शुरू हो सकेंगे।
इन आईटीआई में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, सफाई कार्य, सुरक्षा गार्ड और बागवानी के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से सेवाएं ली जा सकेंगी। इस निर्णय से राज्य सरकार पर दो वर्ष तक प्रतिवर्ष 58 करोड़ रूपये और उसके बाद प्रतिवर्ष 104 करोड़ रूपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे