PM ने पहले ही कह दिया था कि मीडिया मुझे मोदी विरोधी बातों के लिए उकसाएगा : बनर्जी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019, 1:34 PM (IST)

नई दिल्ली। हाल ही अर्थशास्त्र में नोबल पुरस्कार जीतने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी अभिजीत बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अभिजीत को वैश्विक गरीबी खत्म करने के प्रयोग पर शोध के चलते पुरस्कार मिला था।

अभिजीत के साथ उनकी पत्नी एस्तेय डिफ्लो और माइकल क्रेमर को भी इस अवार्ड के लिए चुना गया था। अभिजीत पीएम से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरी बहुत सौहार्दपूर्ण और अच्छी मुलाकात हुई। पीएम मोदी ने बातचीत की शुरुआत एक मजाक के साथ की कि कैसे मीडिया मुझे मोदी विरोधी बातें करने लिए उकसाएगा।

प्रधानमंत्री टीवी देखते हैं और उनकी हर चीज पर नजर रहती है, वे मीडिया वालों को देख रहे हैं। वे टीवी देख रहे हैं और आप लोगों को भी देख रहे हैं। उन्हें पता है कि आप लोग क्या करने की कोशिश में हैं। अभिजीत से किसी पत्रकार ने देश की आर्थिक सुस्ती के हालात पर उनके बयान के बाद हुई पीएम से मुलाकात पर टिप्पणी करने को कहा था।

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से अभिजीत से मुलाकात की जानकारी दी। मोदी ने लिखा कि नोबल विजेता अभिजीत बनर्जी से शानदार मुलाकात रही। मानव सशक्तीकरण के लिए उनका जुनून दिखता है।

विभिन्न मुद्दों पर हमारे बीच स्वस्थ और गंभीर चर्चा हुई। उनकी उपलब्धियों पर भारत को नाज है। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। अभिजीत को पुरस्कार मिलने पर राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भी बधाई दी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अभिजीत को लेकर एक विवादस्पद टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि मैं अभिजीत बनर्जी को नोबल पुरस्कार जीतने की बधाई देता हूं। आप सभी जानते हैं कि उनकी सोच पूरी तरह वाम की ओर झुकाव वाली है। बनर्जी ने कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित न्याय योजना का समर्थन किया और भारत की जनता ने उनकी सोच को नकार दिया।