रांची टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में भी हालत खस्ता, भारत जीत से 2 विकेट दूर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 21 अक्टूबर 2019, 12:36 PM (IST)

रांची। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के सामने परेशानी में पड़ गए हैं। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को लंच के बाद अंतिम समाचार मिलने तक दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 56.2 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई और उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका की हालत खस्ता है। उससे अंतिम समाचार मिलने तक सिर्फ 132 रन में 8 विकेट खो दिए।

पहली पारी में भारत की ओर से उमेश यादव ने तीन और मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम व रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। जुबेर हम्जा ने सर्वाधिक 62, जॉर्ज लिंडे ने 37 और तेम्बा बावुमा ने 32 रन की पारी खेली। आठ बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए।

भारत ने अपनी पहली पारी रविवार को 497/9 रन पर घोषित की थी। रोहित शर्मा ने करिअर का पहला दोहरा शतक जमाया था। अजिंक्य रहाणे (115) ने शतक और रवींद्र जडेजा (51) ने अर्धशतक ठोका। जॉर्ज लिंडे को चार और कागिसो रबाडा को तीन विकेट मिले। भारत सीरीज पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चुका है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे