सहकारिता मंत्री ने राजसमंद में ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019, 7:12 PM (IST)

जयपुर। सहकारिता मंत्री एवं राजसमन्द जिले के प्रभारी उदयलाल आंजना ने अधिकारियों से कहा कि वे विभागीय कार्याे को तय समय सीमा में लम्बित कार्याे को पूरा करें। जिससे कि आमजन को कार्याे और विकास का फायदा मिल सके। आंजना गुरूवार को राजसमन्द जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।

बैठक में उन्होंने बारी- बारी से सभी विभागों के कार्याे की समीक्षा कर गत बैठक के पश्चात अब तक के हुये कार्याे की प्रगति की जानकारी ली। जिसके अन्तर्गत पी.एम. आवास योजना में आवासों की प्रगति, यूसी.सी.सी. की प्रगति पर चर्चा कर विशेष ध्यान देने, वन विभाग के लम्बित कार्यो के बारे में जानकारी लेकर कार्य पूरा करने, जिला परिषद की योजनाओं और कार्याे की प्रगति, जिले में पानी की, बिजली स्थिति के बारे में, कृषि में फसल खराबा, खाद बीज की स्थिति इसके साथ ही श्रम विभाग की योजनाओं जिनमें शुभ शक्ति योजना, श्रम कल्याण, श्रमिक कार्ड, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अन्तर्गत सड़क मरम्मत कार्य, चिकित्सा विभाग में नकारा एम्बुलेंस को हटाने, समाज कल्याण विभाग के योजनाओं और कार्याे की प्रगति व खनन विभाग को कार्रवायी करने व यातायात विभाग को बिना नम्बर की गाड़ियों के चालान बनानेे के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बैठक में भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने भी अधिकारियों को अपने क्षेत्र के बारे में बकाया कार्यों की स्थिति के बारे में जानकारी लेकर विभिन्न कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने क्षे़त्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलक्टर को निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दिनेश रॉय सापेला, सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व कार्मिक व समाजसेवी देवकीनन्दन गुर्जर मौजूद थे।