भाजपा ने हरियाणा में कांग्रेस की लूट को खत्म किया - सतीश पूनिया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019, 6:02 PM (IST)

चंडीगढ़। राजस्थान के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने गुरुवार को हरियाणा के लोहारू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जे.पी. दलाल के समर्थन में एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क किया और सिवानी में जे.पी. दलाल के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प रैली को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ संबोधित किया।
सतीश पूनिया ने कहा कि हरियाणा किसानों और जवानों की भूमि है। भारतीय जनता पार्टी ने शुरूआत से ही दोनों तबको की भलाई और तरक्की के लिए काम किया है। अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की तो वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी किसानों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं चलाई है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना, जन-धन योजना, बीमा योजना सहित अनेक लोककल्याणकारी योजनाएं चलाकर गरीबों के आंसू पौंछने का काम किया है।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा ने विकास की राह पकड़ी है, यहां पर भ्रष्टाचार समाप्त हुआ है, नौकरियों में पर्ची और खर्ची का सिस्टम खत्म हुआ है। जिससे गरीब परिवारों के एक लाख नौजवानों को ईमानदारी से नौकरी मिली है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में कांग्रेस की लूट को खत्म किया है। भाजपा की सरकार बनने पर किसानों को तीन लाख रूपये तक का ऋण बिना ब्याज के मिलेगा, हरियाणा में स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट गाँव बनेंगे, शिक्षा के लिए बिना गारंटी ऋण मिलेगा व किसानों की आय को 2022 तक दुगना करने सहित अनेक लोकहित के कार्य होंगे।
सतीश पूनियां ने महेन्द्रगढ़ में विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा के साथ दर्जनों गाँवो में जनसम्पर्क किया। सतीश पूनियां हरियाणा में स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार कर रहें है।