Haryana Assembly Election : 2024 से पहले हर घुसपैठिए को देश से बाहर निकाल दिया जाएगा : शाह

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 अक्टूबर 2019, 8:01 PM (IST)

गुरुग्राम। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए जबरदस्त प्रचार कर रहे हैं। शाह बुधवार को हरियाणा दौरे पर थे। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ विपक्ष को घेरा। फरीदाबाद में रैली को संबोधित करने के बाद उन्होंने शाम को गुरुग्राम में सभा को संबोधित किया।

शाह ने कहा कि जो अनुच्छेद 370 देश के अंदर आतंकवाद का कारण था, कश्मीर के विकास में बाधा था, जिसके कारण देश के हर नागरिक को लगता था कि कश्मीर के साथ उसका जुड़ाव आधा अधूरा है। उस 370 को कोई हाथ लगाने की हिम्मत नहीं करता था।

मोदी जी ने उस 370 को उखाड़कर फेंक दिया। अनुच्छेद 370 हटते ही देश के अंदर से पाक प्रेरित आतंकवाद को उखाड़कर फेंकने का काम मोदी जी ने किया है। अरबों-खरबों रुपये कश्मीर के विकास के लिया भेजा, लेकिन 370 के कारण वहां विकास नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जम्मू कश्मीर में तीन परिवारों का शासन चलता था, पंचायतें कार्य नहीं कर पाती थी। मोदी जी ने 370 को हटाकर कश्मीर के विकास के सारे रास्ते खोलने का काम किया है। 10 साल तक केंद्र में यूपीए की सरकार चली, उनकी सरकार में पाकिस्तान से आतंकी भारत में आकर आतंक फैलाते थे। लेकिन मनमोहन सिंह के मुंह से आह तक नहीं निकलती थी।

भाजपा की सरकार बनने के बाद हमारे वीर सैनिकों ने पाकिस्तान के अंदर जाकर एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और आतंकवादियों को मार गिराया। राहुल बाबा को आपत्ति करने दीजिए, हुड्डाजी को आपत्ति करने दीजिए, मैं आपसे यह वादा करने आया हूं कि 2024 से पहले हर एक घुसपैठिए को देश से बाहर निकाल दिया जाएगा। जब बीजेपी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की बात करती है तो कांग्रेस कहती है कि आप उन्हें क्यों निकाल रहे हैं? वे कहां जाएंगे? वे क्या खाएंगे? मैं कांग्रेस से पूछता हूं, वे आपके मौसेरे भाई लगते हैं क्या?

हरियाणा खेलों में अग्रणी है, यहां नई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का काम भाजपा ने किया है, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा को नंबर एक बनाया, शहीदों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का काम किया और बिना खर्ची-पर्ची के यहां के युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। 40 साल तक कांग्रेस वन रैंक-वन पेंशन का लाभ पूर्व सैनिकों को नहीं दे सकी। मोदी सरकार ने अपने पहले ही साल में वन रैंक-वन पेंशन का लाभ वीर सैनिकों को दिया है।