मार्श ने इस बात के लिए जताया खेद, कहा ऐसा दोबारा नहीं होगा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 16 अक्टूबर 2019, 3:06 PM (IST)

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श ने घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में दीवार पर मुक्का मारने के अपने व्यवहार पर माफी मांगी है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे मार्श ने तस्मानिया के खिलाफ आउट होने के बाद अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दीवार पर मुक्का मारा था।

इससे उनके हाथ में भी चोट आई। स्कैन से पता चला है कि उनका दाहिना हाथ चोटिल है और वे चार से छह सप्ताह के लिए मैदान से दूर रहेंगे। इसका साफ मतलब है कि वे ग्रीष्मकाल की शुरुआत में होने वाले टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे और जब वे वापसी करेंगे तो यह भी पक्का नहीं होगा कि वे अपनी जगह आसानी से वापस हासिल कर सकेंगे या नहीं।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने मार्श के हवाले से लिखा है, यह निश्चित तौर पर पहली बार हुआ है, यह पक्का है और यह दोबारा नहीं होगा। यह मेरे लिए अच्छी सीख है। उम्मीद है कि यह बाकी के लोगों के लिए भी एक अच्छी सीख होगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा, अंत में यह क्रिकेट है। कई बार आप हार जाते हो, कई बार आप आउट हो जाते हो लेकिन आप दीवार में पंच नहीं मारते। मार्श ने जब दीवार में पंच मारा तब वे ग्लव्स पहने हुए थे। उन्होंने अपनी टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाडिय़ों से भी माफी मांगी है।

उन्होंने अपनी टीम से कहा, मैं बेहद निराश हूं। मार्श को इंग्लैंड में आयोजित वनडे विश्व कप में खेलने का मौका नहीं मिला था। मार्कस स्टोइनिस को उनकी जगह दी गई थी। 27 साल के मार्श के 32 टेस्ट में 1260 रन व 42 विकेट, 53 वनडे में 1428 रन व 44 विकेट और 11 टी20 मैच में 175 रन व 6 विकेट हैं।

ये भी पढ़ें - केन विलियमसन का जीत के साथ आगाज, बने छठे कप्तान, देखें...