भारत में लॉन्च हुआ टेक्नो कैमॉन 12 एयर स्मार्टफोन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 अक्टूबर 2019, 6:50 PM (IST)

नई दिल्ली। हांगकांग स्थित ट्रांससियन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी टेक्नो मोबाइल ने सोमवार को भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन 'कैमॉन 12 एयर' 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया। ट्रांससियन इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपत्रा ने एक बयान में कहा, "कैमॉन 12 एयर 'डॉट इन-डिस्प्ले' के साथ ऑफ लाइन आने वाला सबसे सस्ता फोन है।"

उन्होंने आगे कहा, "हमें विश्वास है कि इन त्योहारों में हम नए पोर्टफोलियो के साथ ग्राहकों को विस्मित करेंगे और 10,000 के अंतगर्त आने वाले शीर्ष 5 ऑफलाइन स्मार्टफोन ब्रांडों में अपने ब्रांड की स्थिति को मजबूत करेंगे।"

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो स्मार्टफोन के फीचर में 6.55 इंच एचडी प्लस डॉट-इन डिस्प्ले है और यह 20:9 अस्पेक्ट रेशियो ऑफर करता है।

डिवाइस में हेलिओ ओक्टा-कोर सिस्टम-ऑन-चिप के साथ-साथ 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज प्रदान किया गया है। इसमें 3 इन 1 मल्टी कार्ड स्लोट है, जिसकी मदद से इसकी मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन बैक साइड में ट्रिपल कैमरे 16एमपी प्लस 2एमपी प्लस 5एमपी का घर है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आगे 8एमपी का एआई सेल्फी कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर रन करता है और इसमें 4 हजार एमएच की बैटरी दी गई है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे