महिला टेनिस : गॉफ ने जीता अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 14 अक्टूबर 2019, 4:30 PM (IST)

लिंज (आस्ट्रिया)। विंबलडन में दमदार प्रदर्शन करने वाली अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने लिंज ओपन टूर्नामेंट के रूप में अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीत लिया है। 15 वर्षीय गॉफ पिछले 15 वर्षों में डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली दुनिया की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। गॉफ ने रविवार रात यहां खेले गए फाइनल में लात्विया की येलेना ओस्तापेंको को 6-1, 6-2 से हराकर खिताब जीता।

डब्ल्यूटीए ने गॉफ के हवाले से लिखा 'मैं अभी भी अभिभूत और चकित हूं। मुझे लगता है कि यह कहना कि यह मेरा पहला डब्ल्यूटीए खिताब है, क्रेजी होगा। निश्चित रूप से यह साल की शुरूआत में मेरे कैलेंडर में नहीं था, क्योंकि मुझे नहीं लगता था कि मुझे इसके अंदर खेलने का मौका मिलेगा और अब मैं चैंपियन हूं, इसलिए यह क्रेजी है।'

गॉफ पिछले दो सीजन से अपना पदार्पण डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई है। उन्होंने कहा, यह सप्ताह मेरे लिए अविश्वसनीय है।"(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे