बिना परमिशन निकाली तिरंगा सद्भाव रैली, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 अक्टूबर 2019, 8:30 PM (IST)

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय से बिना परमिशन लिए रविवार को रामनिवास बाग से विधानसभा तक तिरंगा सद्भाव रैली निकाली गई। पुलिस के मना करने के बाद भी रैली निकालने पर लालकोठी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

एसएचओ रायसल सिंह ने बताया कि सुबह करीब पौने 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि रामनिवास बाग स्थित अल्वर्ट हॉल से वाहनों से तिरंगा हाथों में लेकर नारेबाजी करते हुए सैकड़ो लोग रैली निकाल रहे है। सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। रैली आयोजकों को रामनिवास बाग क्षेत्र में रैली व धरने के लिए हाईकोर्ट से आदेशानुसार प्रतिबधित होने का हवाला दिया गया। आयोजनकर्ताओं के समझाइस को दरकिनार कर रैली निकाला शुरू किया। जिसपर पुलिस कमिश्नरेट से भी परमिशन नहीं लेने की बात कहने पर भी रैली आयोजकों ने अनसुनी कर दी। करीब 200 लोगों ने दुपहिया व अन्य वाहनों से अल्बर्ट हॉल से विधानसभा के पास अमर जवान ज्योति तक रैली निकाली।

पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय की बिना परमिशन पर रैली निकालने पर एचएचओ रायसल सिंह की ओर से रैली आयोजक अमित खण्डेलवाल सहित 15 जनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच एएसआई हरबंस सिंह को सौंपी गई है। रैली निकालने वाले स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर शामिल वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसमं सवार लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे