इस क्रिकेटर ने पहनी '50 तोले' की चेन, दिलाई 'वास्तव' के संजय दत्त की याद

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 अक्टूबर 2019, 6:43 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। जिसे देखकर तमाम क्रिकेट के फैंस हैरान हो गए। प्रवीण ने बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ तस्वीर में एक और खास बात है। वह है उनके गले में मोटी सोने की चेन। प्रवीण ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा- बहुत गंभीरता से संजू बाबा... ये देख मां 50 तोला। बता दें कि यह डायलॉग 1999 में आई संजय दत्त अभिनीत फिल्म 'वास्तव' का है, जो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय भी हुआ था।

ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रवीण कुमार इस तरह की मोटी सोने की चेन पहने नजर आए। इससे पहले क्रिकेट खेलने के दौरान भी महंगी चेन पहनते थे। 2014 में एक विजय हजारे ट्रोफी मैच खेलने के दौरान तो उनकी चेन चोरी भी हो गई थी। चोरी हुई चेन 250 ग्राम की थी, जिसकी उस वक्त कीमत करीब 7 लाख रुपए थी। प्रवीण कुमार विजय हजारे ट्रोफी में हिस्सा लेने के लिए नागपुर गए थे। मैच के दौरान वीसीए स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम से उनकी यह चेन चोरी हो गई।

2007 में हुई थी करियर की शुरुआत...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

2007 में हुई थी करियर की शुरुआत...
2018 में इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले प्रवीण ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ जयपुर में वनडे मैच खेलकर अपने इंटरनैशनल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अपने इंटरनैशनल करियर में 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 मैच खेले। प्रवीण कुमार ने 6 टेस्ट में 27, 68 वनडे में 77 और 10 टी20 में 8 शिकार अपने नाम किए। आखिरी बार इंटरनैशनल क्रिकेट में प्रवीण कुमार 30 मार्च 2012 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे।