Rajasthan:बीकानेर में भूकंप से लोगों में दहशत, घरों से बाहर निकले

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 13 अक्टूबर 2019, 11:51 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले और उसके आसपास के क्षेत्र में रविवार सुबह भूकंप के जबदस्त झटके महसूस किए गए। लोगों के डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.5 आंकी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार सुबह 10.36 मिनट पर यह झटका महसूस किया गया। भूकंप के झटके के बाद स्थानीय लोगों में अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान घरों से लोग बाहर निकल आए। आपको बताते जाए कि पिछले महीने ही राजस्थान के झुंझुनूं जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। तब भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई थी।

मौसम विभाग ने बताया कि रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता दर्ज की गई तथा इसका केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे रहा। लोगों ने बताया कि भूकंप का झटका काफी तेज था। घर में रखे बैड तक हिलने लग गए। इससे लोग तुरंत घरों से बाहर निकल आए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रविवार को छुट्‌टी होने के कारण लोग सुबह घरों में थे। बीकानेर शहर सहित छत्तरगढ़, कालासर, नुरसर, खाजूवाला,करीब आधा दर्जन गांवों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।