PMC Bank Crisis : वित्त मंत्री ने RBI गवर्नर से की बात, मिला यह आश्वासन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अक्टूबर 2019, 9:02 PM (IST)

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पंजाब एवं महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के ग्राहकों के पैसे के बारे में उनकी चिंताओं पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास से बात की है। वित्तमंत्री ने ट्वीट किया, पीएमसी बैंक मामले पर आरबीआई गवर्नर से बात की। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि ग्राहकों की चिंताओं को शीर्ष प्राथमिकता पर रखा जाएगा।

मैं दोहराना चाहूंगी कि भारतीय वित्त मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि ग्राहकों की चिंताओं को व्यापक रूप से दूर किया जाए। सीतारमण ने सप्ताह के प्रारंभ में पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं से मुंबई में मुलाकात की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि जरूरत पडऩे पर सहकारी बैंक कानून में बदलाव किया जाएगा।

आरबीआई ने भी सहकारी बैंकों के लिए एक नई ई-मेल आधारित रिपोर्टिंग प्रणाली की घोषणा की है। आरबीआई ने पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं के लिए प्रति खाता धन निकासी की सीमा बढ़ाकर 25000 रुपए कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पिछले सप्ताह आरबीआई ने निकासी सीमा 1000 रुपए से बढ़ाकर 10000 रुपए कर दी थी। आरबीआई ने कहा, उपरोक्त राहत के बाद बैंक के 70 प्रतिशत से अधिक जमाकर्ता अपने खाते की पूरी जमा राशि निकाल सकते हैं। बैंक नियामकीय रडार पर तब आया, जब हाउसिंग डवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) और उसके निदेशक पीएमसी बैंक से लिए गए 4355 करोड़ रुपए के ऋण का भुगतान नहीं कर पाए।

(IANS)