लिस्ट-ए मैच में दोहरा शतक लगाने वाले छठे भारतीय बने संजू सैमसन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अक्टूबर 2019, 3:28 PM (IST)

अलूर (कर्नाटक)। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन शनिवार को लिस्ट-ए मैच में दोहरा शतक लगाने वाले छठे भारतीय बन गए। सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच के दौरान यह मुकाम हासिल किया। सैमसन ने गोवा के खिलाफ 129 गेंदों पर 212 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में 12 चौके और 10 छक्के शामिल हैं।

सैमसन की इस नायाब पारी की मदद से केरल की टीम 50 ओवर में तीन विकेट पर 377 रन बनाने में सफल रही। सचिन बेबी (127) ने भी शतक जमाया। सैमसन अब विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले बीते साल उत्तराखंड के करणवीर कौशल ने सिक्किम के खिलाफ 202 रनों की पारी खेली थी।

इस पारी से पहले सैमसन के नाम लिस्ट-ए क्रिकेट में शतक भी दर्ज नहीं था। सैमसन ने इस पारी के दौरान लिस्ट-ए मैच में भारत के लिए सबसे तेज दोहरा शतक लगाया। सैमसन ने 200 रन सिर्फ 125 गेंदों पर पूरे कर लिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सैमसन द्वारा बनाया गया यह स्कोर लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने कर्ण कौशल (202) के रिकॉर्ड को तोड़ा। उनसे पहले रोहित शर्मा ने 264, शिखर धवन ने 248 और वीरेंद्र सहवाग ने 219 रनों की पारी खेली थी। अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से अब तक 5 दोहरे शतक लगे हैं। रोहित ने तीन और सचिन तेंदुलकर व सहवाग ने 1-1 दोहरा सैकड़ा जड़ा।

ये भी पढ़ें - IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...