PM मोदी ने महाबलीपुरम के बीच पर कचरे को उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 12 अक्टूबर 2019, 09:49 AM (IST)

चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान महाबलीपुरम के तट किनारे गिरे कचरे को उठाकर स्वच्छता का संदेश देते नजर आए।

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने महाबलीपुरम के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही हमलोग स्वच्छ और फिट रहेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रधानमंत्री फिलहाल तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हैं जहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बैठक आयोजित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि अपनी तरफ से एकत्र किए कचरे को मैंने जयराज को दिया, जो होटल स्टाफ का हिस्सा हैं। मोदी ने आगे लिखा, 'चलिए यह पक्का करें कि हमारे सार्वजनिक स्थल साफ-सुधरे रहेंगे। यह पक्का करते हैं कि हम फिट और हेल्थी रहेंगे।
आगे देखें फोटो...