पेटीएम भुगतान बैंक ने की ब्याज दर में कटौती

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019, 4:02 PM (IST)

नई दिल्ली। पेटीएम बैंक (Paytm Bank) ने अपने ग्राहकों झटका देते हुए बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज काे कम कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पेटीएम भुगतान बैंक ने बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज दर में आधा फीसदी की कटौती कर दी है। अब ब्याज पर 3.5 फीसदी ही रह गया है। पेटीएम बैंक (Paytm Bank) की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह कटौती 1 नवंबर से प्रभावी होगी। इसके साथ ही पेटीएम भुगतान बैंक (Paytm Payment Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए सावधि जमा योजना (FD) की भी घोषणा कर दी है।

आपको बताते जाए कि हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने सेविंग अकाउंट की जमा राशि पर ब्याज दरें कम कर दी है। एसबीआई सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपए तक जमा रखने वालों को 3.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज देगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे