Happy Birth Day : 26 साल के हुए हार्दिक पांड्या, खेल से जीता दिल, पर विवाद में भी फंसे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019, 2:11 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के दाएं हाथ के प्रतिभावान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आज शुक्रवार को 26 साल के हो गए। हार्दिक का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को चौरयासी (गुजरात) में हुआ था। हार्दिक को चाहने वाले ढेरों प्रशंसक और साथी क्रिकेटर उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। हार्दिक फिलहाल अनफिट होने के कारण टीम इंडिया से बाहर है। हाल ही में इंग्लैंड में उनकी पीठ की सफल सर्जरी हुई थी।

हार्दिक को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखे ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन वे तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे और टेस्ट) में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर की श्रेणी में शुमार किए जाने लगे हैं। वे टीम इंडिया के लिए आक्रामक बल्लेबाज और मीडियम पेसर की भूमिका निभाते हैं। हार्दिक ने पहला टी20 और वनडे 2016 तथा पहला टेस्ट 2017 में खेला था।

हार्दिक के 11 टेस्ट में 532 रन व 17 विकेट, 54 वनडे में 957 रन व 54 विकेट और 40 टी20 मुकाबलों में 310 रन व 38 विकेट हैं। उनकी प्रतिभा देखकर कई क्रिकेट के जानकार तो महान ऑलराउंडर कपिल देव से तुलना करने लगे। हालांकि हार्दिक इसी साल इंग्लैंड में आयोजित वनडे विश्व कप में उतने सफल नहीं रहे थे, जितनी उनसे उम्मीद थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हार्दिक सबसे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए दमदार प्रदर्शन के कारण चर्चाओं में आए। वे चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में सफल रहे और टीम इंडिया का टिकट कटाया। हार्दिक के भाई बाएं हाथ के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हार्दिक इसी साल टीवी शो कॉफी विद करण में लोकेश राहुल के साथ महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंस गए थे। इस कारण इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज खेलने का मौका नहीं मिला था। हार्दिक स्टाइलिश हेयर स्टाइल और टैटू रखना पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें - कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...