सितंबर में भी लुढ़की कारों की बिक्री, नहीं मिल रहे हैं खरीदार, कांग्रेस ने साधा निशाना

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019, 12:39 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑटो इंडस्ट्री में हाहाकार मचा हुआ है। सितम्बर माह में भी कारों की बिक्री लुढ़क गई है। यह जानकारी देते वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम ने बताया कि सितंबर में कारों की बिक्री एक बार फिर लुढ़की है। सियाम के आंकड़ों के मुताबिक पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की बिक्री 23.69 फीसदी गिर गई है तो वहीं कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स की बिक्री में 62.11 फीसदी की गिरावट आई है। सियाम के आंकड़ों की मानें तो सितंबर में पैसेंजर्स व्‍हीकल्‍स के प्रोडक्‍शन में करीब 19 फीसदी की गिरावट आई है जबकि डोमेस्टिक सेल्‍स 23.69 फीसदी लुढ़क गया है। कांग्रेस ने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऑटो सेक्टर बर्बाद होता जा रहा है; बिक्री में निरंतर गिरावट हो रही है। लाखों युवा बेरोजगार हो चुके हैं, लाखों बेरोजगारी के कगार पर हैं। लेकिन, प्रधानमंत्री जी चीन के स्वागत में व्यस्त हैं।


SIAM के सितंबर महीने के आंकड़ों की खास बात ये है कि होलसेल लेवेल पर तो कुल गाड़ियों की बिक्री में 22.5 फीसदी की कमी आई है लेकिन रीटेल लेवेल पर बिक्री 6.6 फीसदी बढ़ी है। SIAM के प्रेसिडेंट राजन वाडेरा का कहना है कि इस साल फेस्टिव सीजन अच्छा जा रहा है और उम्मीद है कि इस साल की दूसरी छमाही पिछले साल से बेहतर होगी। पिछले 6 महीने में हर महीने गिरावट आई है लेकिन रिटेल में कम गिरावट थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सरकार के कदमों, बेहतर बारिश और डिस्काउंट से ग्रोथ लौटी है। नवरात्र में रिटेल लेवेल पर बिक्री 8 फीसदी तक बढ़ी है। ब्याज दरों में कटौती का भी फायदा मिलेगा। उम्मीद है कि पिछले साल के दूसरी छमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 20 की दूसरी छमाही बेहतर रहेगी। सितंबर के महीने में कुल 2,23, 317 पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की बिक्री हुई है। जबकि 2,79,644 पैसेंजर्स व्‍हीकल्‍स का प्रोडक्‍शन हुआ है।