महिला IAS के खिलाफ रची साजिश, पति की गाड़ी में रखवाई चरस

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019, 09:22 AM (IST)

जयपुर/ दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजस्थान में तैनात महिला IAS के पति को ड्रग्स के झूठे मामले में फंसाने के मामले का पर्दाफाश करते हुए CISF के सीनियर कमांडेंट और उसके एक दोस्त को दबोच लिया है। इन दोनों पर साजिश रचकर राजस्थान में तैनात महिला IAS के पति को ड्रग्स के झूठे मामले में फंसा रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को सूचना मिलने पर लोधी कालोनी इलाके में सीजीओ काम्प्लेक्स के पास पहुंची और I-20 कार में सवार शख्स को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कार की तलाशी लेने पर इ चरस के छोटे-छोटे कई पैकेट बरामद किए। पुलिस ने तलाशी में तकरीबन 500 ग्राम चरस कार से बरामद की।

पुलिस ने कार जब्त कर ली और कार में बैठे अमित सावंत को हिरासत में लिया और पूछताछ प्रारंभ कर दी। पुलिस को पता चला कि अमित सावंत की पत्नी राजस्थान में IAS अधिकारी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि अमित ने बताया कि उसकी कार में चरस कहां से आया, इसकी उसे जानकारी नहीं है। उसने शक जताया कि हो सकता है कि उसे फंसाने की साजिश रची गई है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



दिल्ली पुलिस ने अमित से पूछताछ करने के बाद लोधी कालोनी समेत उसके घर और हर उस जगह के सीसीटीवी खंगाले जहां अमित गया था। पुलिस ने पीसीआर काल करने वाले शख्स की भी तलाश प्रारंभ कर दी। पुलिस ने जांच के बाद 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि सीआईएसएफ में कमांडेंट रंजन प्रताप सिंह जो फिलहाल विदेश मंत्रालय में तैनात है। उसी ने अमित सावंत को फंसाने की साजिश रची थी और इसमें उसका साथ नीरज चौहान नाम के एक दोस्त ने भी दिया।

जानकारी में सामने आया कि आरोपी नीरज ने ही राह चलते एक शख्स से फोन लिया और पुलिस को कार में ड्रग्स की खबर दी थी। जांच में खुलासा हुआ कि दोनों अलीगढ़ से चरस लेकर आए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, रंजन प्रताप सिंह पिछले 19 साल से महिला अफसर को जानता था। दोनों दिल्ली में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान रंजन महिला अधिकारी को पसंद करने लगा। इसके बाद महिला अधिकारी की अमित के साथ शादी हो गई। इसके बाद रंजन रंजिश रखने लगा। बदला लेने के लिए उसने यह साजिश रची।